Sunday, November 27, 2016

Filled Under:

इंद्रदेव प्रसाद के साथ बातचीत

12:43 AM

जेपी आंदोलन ने देश की राजनीति की दशा बदल दी थी । कुछ समाजवादी रजवाहे बन गए तो कुछ आज भी नाम के नहीं काम के समाजवादी हैं ।
आज मेरी मुलाक़ात एक ऐसे ही समाजवादी नेता इंद्रदेव प्रसाद जी से हुई जो बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री और 20 साल विधायक रहे । देख कर बहुत हैरानी हुई और अच्छा भी लगा जब देखा के वो अपने खेत में धान की रोपनी खुद कर रहे थे।

इनके बारे में मैने सुना था और इन्होने बताया भी के जब मंत्री थे तब भी खेती करने के वक़्त पटना से गाँव आ जाया करते थे और फसल लगा कर ही वापिस जाते थे।

आज भी यह जब पटना में जाते हैं तो किराये के मकान में रहते हैं आज तक पटना में घर नहीं खरीदा। इन्होने अपनी राजनैतिक जीवन की शुरुवात JP आन्दोलन से किया था और 6 महीने से ज्यादा आन्दोलन के समय जेल में भी काटा।
ऐसे जनप्रतिनिधि भारतीय राजनीति मे विरले ही हैं ।इस कदर जमीन से जुड़ाव को देखकर आज मुझे बहुत प्रभावित किया और बहुत सारे लोगो को करते रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment

(Tab Widget 1)